पुरोला में दुष्कर्म के आरोपित फरार युवक की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

    बहन के घर आई अधेड़ महिला के साथ पड़ोसी गांव के युवक के घर में घुसकर दुराचार करनें का मामला प्रकाश में आया है। पुरोला पुलिस  पीड़िता की तहरीर पर दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है । वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच को जिलाकित्सालय उतरकाशी भेजा दिया गया है।




       मामला शनिवार दोपहर का है ससुराल से दूसरे गांव अपनी बहन के घर पर आ रखी पीड़ित महिला ने तहरीर में आरोप लगाया की, उसकी बहन नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत  नागराज मंदिर में अष्टादश पुराण कथा सुनने गई थी । तथा वह घर पर अपनी सात माह की छोटी बेटी के साथ अकेले घर थी तभी मौका पाकर पडोसी धामपुर गांव तहसील पुरोला का एक युवक बिक्रमचंद ने घर में घुसकर उसके साथ दुराचार किया एवं हल्ला करनें पर फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि बाद में कथा सुन कर घर आनें पर उसनें अपना दुखड़ा बहन को सुनाया तथा पुलिस चौकी पुरोला बाजार में आकर तहरीर दी।

         थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ दुराचार व संबंधित  धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में फरार आरोपित की गिरफ्तारी को टीम जगह जगह संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच को जिला चिकित्सालय में उतरकाशी भेजा जा रहा है,जल्दी ही आरोपित को पकड़ लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ