मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत पर पुरोला में जश्न, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाईयां

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत से ऐतिहासिक जीत पर प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है । शुक्रवार को मुख्यमंत्री के 54 हजार से अधिक मतों से जितने की खबर आते ही पुरोला में भाजपा कार्यकर्ताओं की बीच खुशी की लहर फैल गई । जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाइयां दी । 



गौरतलब हैं कि चंपावत में हुये उपचुनाव में कुल 62898 मत पड़े जिसमें से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 58258 मत पड़े, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उमीदवार को मात्र 3233 वोट पड़े । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत से एकतरफ जहां प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी निराशा है ।


पुरोला में भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी को यादगार बनाते हुए मुख्य बाजार में  आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में नारेबाजी की । कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को जीत की खुशी में मिठाई खिलाकर बधाइयां दी ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री सतेन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल, डीपीसी सदस्य दलबीर चन्द,बरिष्ठ नेता बलदेव रावत, राजेन्द गैरोला, अमीचंद शाह, मोहब्बत नेगी, चरण शाह, रमेश पैन्यूली, सुनील कुमार, अर्जुन चौहान, कमलेश नोटियाल, विकास राणा, मनमोहन रावत, सेवाराम शाह, रमेश बिजल्वाण, आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ