एनएचएम कर्मचारी संघ की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी का पुनर्गठन, अनिल नोटियाल अध्यक्ष पद पर सर्वसहमति से निर्विरोध चुने गये

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

एनएचएम कर्मचारी संगठन की पुरोला ब्लॉक कार्यकारणी का पुनर्गठन, सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन ।

 सोमवार को बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में एनएचएम कर्मचारी संघ की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया । कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ । अध्यक्ष पद  अनिल नोटियाल, अंजना रावत सचिव, डॉ विजयकांत सिलवाल को कोषाध्यक्ष व ललिता नोटियाल को मीडिया प्रभारी चुना गया ।


नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अनिल नोटियाल ने निर्विरोध निर्वाचन पर सभी कर्मचारियों का आभार जताया । उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की सभी लंबित मांगो को लेकर जिला कार्यकारिणी के साथ सहयोग करूंगा ।

इस अवसर पर मुकेश नोटियाल, संदीप कलुडा, सुन्हेना, सौरव रमोला, शिवानी, बिना व प्रियंका आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ