नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 41.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 गिरफ्तार

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी

जनपद का चार्जभार ग्रहण करते ही एस0पी0 उत्तरकाशी,  अर्पण यदुवंशी द्वारा उत्तरकाशी में नशे को जड़ से समाप्त करना अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गई थी, वर्तमान परिदृश्य में युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे एवं ड्रग्स के प्रचलन को लेकर वह बहुत संवेदनशील हैं, शुरूआत से ही उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी,कोतवाली, थाना, चौकी प्रभारी, एस0ओ0जी0 व ए0डी0टी0एफ0 को नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाकर अवैध नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे। गत 03 मई 2022 से जनपद में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है, चारधाम यात्रा के बीच यात्रा का फायदा उठाकर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0 यमुना वैली की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। 


एस0पी0 उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा सटीक सूचना पर कल रात्रि में जाल बुनते हुये लीसा डिपो नौगांव रोड़ के पास से दो युवक चत्तर सिंह व विपुल को क्रमशः 21.36 ग्राम व 20.56 ग्राम (कुल 41.92 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनो युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में युवकों द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को विकासनगर से खरीद कर मोरी, सांकरी, नैटवाड़ आदि जगहों पर अच्छे मुनाफे पर बेचने जा रहे थे। दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।


गिरफ्तार अभियुक्तत चतर सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी ग्राम लिवाड़ी, थाना मोरी उत्तरकाशी , उम्र-27 वर्ष व विपुल पुत्र कुमदास निवासी मौहताड़ तहसील मोरी उत्तरकाशी, हाल दिल्ली रोड़ आईआईटी प्रेमनगर थाना सदर, सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-26 वर्ष हैै ।

बरामद माल 41.92 ग्राम अवैध स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 5,00000 रु0 है ।

पुलिस टीम- में -थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एस0ओ0जी0 यमुना वैली अशोक कुमार , उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पंवार- चौकी प्रभारी बाजार पुरोला, कानि0 विशन सिंह ,कानि0 जसवीर सिंह, कानि0 अजय दत्त ,कानि0 मुकेश तोमर शामिल रहे ।



               

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ