गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
108 सेवा के जाम में फौसे होने के कारण प्रसव पीड़ा से कराह रही घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के लिए पैदल चली एक महिला ने सीएचसी पंहुचनें से पहले ही मुख्य बाजार में बच्चे को जन्म दिया।
सूचना मिलनें पर सीएचसी से स्ट्रेक्चर लेकर प्रसव स्थल पर आकर स्टाफ मां-बच्चे को सीएचसी ले गया व जांच कर अब दोनों चच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं।
मोरी के आराकोट गांव की एक प्रसव पीड़िता बीते एक माह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में डिलेवरी करानें अपनें मायके पुरोला आई थी। सोमवार सुबह महिला लेवर पेन शुरू होने पर 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया।
पीड़िता को लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पुरोला गांव के लिए 108 एंबुलेंस सेवा रवाना भी हुई पर कुमोला रोड व मुख्य बाजार में जाम के कारण आधा घंटा फंसी रही। उधर महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा शुरू होने के चलते
परिजनों ने डेढ़ किमी पैदल ही चलकर समय पर सीएचसी
पहुंचाना बेहतर समझा तभी आधे रास्ते बाजार में पंहुचतें ही सड़क में दर्द से कराती महिला को आस पास की अन्य महिलाओं ने चारों तरफ कपड़ों से ढककर डिलेवरी कराई।
वहीं पांच सौ मीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में चिकित्सकों को सूचना मिलनें ही नर्सिंग स्टाफ स्ट्रेक्चर
लेकर दोडा-दोडा प्रसव स्थल पर पंहुचा तथा चच्चा,बच्चा को सीएचसी लेकर गये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी
डा0पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 10
बजे प्रसव पीड़िता को लेने 108 एंबुलेंस सेवा भेज दी गई थी, किंतु बाजार में जगह-जगह जाम होने के कारण 108 समय पर पुरोला गांव नहीं पंहुची,तथा पैदल आने पर रास्ते में महिला ने बच्चे को जन्म दिया,सूचना पर तत्काल स्टाफ को स्ट्रेक्चर लेकर भेजा गया। सीएचसी लाने के बाद दोनों की जांच की गई है, चच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं।
0 टिप्पणियाँ