विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बर्फियां लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में छात्र- छात्राओं ने तम्बाकू निषेध की शपथ ली । महाविद्यालय में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में तम्बाकू निषेध पर आयोजित पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता में शिवानी व सुरेन्द्र लाल प्रथम रहे ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 विश्व तम्बाकू निषेद दिवस के अवसर पर पुरोला तहसील के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।  इस अवसर बर्फियां लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय पुरोला में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छत्राओ के साथ शिक्षक व गैर शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने  तम्बाकू निषेध की शपथ ली गयी । 


 विश्व तम्बाकू निषेद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सुरुवात महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ एके तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई  । कार्यक्रम समन्वयक कृष्ण देव रतूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय में तम्बाकू निषेध पर पोस्टर प्रतियोगीता अयोजित की गई , जिसमें B.Sc. प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी ने प्रथम स्थान, BA द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रकृति ने द्वितीय स्थान व B. Sc. तृतीय वर्ष की छात्रा पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तम्बाकू निषेध पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें B.A. द्वितीय वर्ष के छात्र सुरेन्द्र लाल प्रथम,  BA तृतीय वर्ष के छात्र आनन्द सिंह द्वितीय  तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से BA द्वितीय वर्ष की छात्रा ऋषिका व B.Sc. प्रथम वर्ष की छात्रा पूनम चौहान रही ।


इस अवसर पर थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार, रेखा नोटियाल जोशी, डॉ गणेश प्रसाद,  डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी , गौहर फातिमा, डॉ विशम्बर जोशी , दीपक सिंह चौहान, भूपाल सिंह कार्की, विनोद कुमार, तबस्सुम जहाँ, डॉ प्रियंका, डॉ पूजा, डॉ विनय नौटियाल, शीशपाल सिंह चौहान , राजीव नौटियाल व छात्र- छात्राएं  उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ