गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला तहसील के ग्राम कंडियाल गांव के अंतर्गत बसन्तनगर में ओणेश्वर महादेव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 9 से 13 मई तक शिव महापुराण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि ओणेश्वर महाराज जनपद टिहरी गढ़वाल के तीन विकास खंडों के आराध्य देवता है , व मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पालकी में विराजमान होकर कंडियाल गांव में पधारे है । महायज्ञ में रामा सेराई व बडियार क्षेत्र के इष्ट देवता कपिल मुनि महाराज, खंडा सूरी महाराज व कलिग नाग महाराज सहित अन्य देवी देवता भी प्रतिभाग कर रहे हैं ।
शुक्रवार को व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य विनोद नौटियाल ने शिव महापुराण का महात्म्य बताते हुए कपिल मुनि महाराज के जन्म का बड़ा ही सुंदर वृतांत सुनाया ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने सभी देवताओं को नमन करते हुए कहा कि यज्ञ करने से जन सामान्य की सुख समृद्धि के साथ महा मारियो का भी अंत होता है, इसी के निहितार्थ युगो युगो से ऋषि मुनि यज्ञ करते आये हैं ।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमिला जयाडा , युवक मंगलदल अध्यक्ष प्रवीण जयाडा, समाजसेवी धर्मबीर जयाडा, आनंद बरियाल, जसपाल दूंमगा, पंकज बरियाल, प्रधान संगठन के प्रदेश मंत्री अरविंद पवार, दिनेश उनियाल, दूर-दूर से आए भक्तजन व ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इष्ट देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर शिव महापुराण का अमृतपान किया ।
0 टिप्पणियाँ