गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
तपती धूप हो गला सुख रहा हो तो प्यास लगनी लाजमी है, इसी प्यास को बुझाने के लिए ठंडे पानी के साथ उसकी शुद्धता भी उतनी ही आवश्यक है । अकसर गर्म्मियों में राह चलते प्यास लगना आम है , ऐसे मे प्याऊ दिख जााय तो झट से प्यास बुझा लेें । सार्वजनिक स्थलों व चौराहो पर व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा प्याऊ बनाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है । कालांतर में विषाणुुु व जीवाणु जनित बीमारीयो की वजह से सार्वजनिक स्थलों पर लगे प्याऊ के पानी की शुद्धता बनाए रखना कठिन हैं ।
इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर पंजाब नेशनल बैंक की पुरोला शाखा ने नगर पंचायत परिसर पुरोला में पानी की शुद्धता को बनाये रखने हेतु आरओ के साथ वाटर कूलर भी लगा दिया । वाटर कूलर व आरओ लगने से नगर पंचायत परिसर में आने वाले लोगों को शुद्ध व ठंडा पानी मिलने से गर्मी में बड़ी राहत वाली बात है ।
पीएनबी पुरोला के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया कि बैंक की ओर से ये एक छोटी पहल है, बैंक अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए इस तरह के कार्य करता रहेगा । नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने पीएनबी पुरोला के प्रबंधन व स्टॉफ का धर्मार्थ आरओ व वाटर कूलर लगाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए प्रगति के पथपर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दीं ।
सामाजिक कार्यकर्ता बिहारी लाल शाह ने वाटर कूलर व आरओ लगाने पर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक व सम्पूर्ण स्टॉफ का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं । साथ ही उन्होंने अन्य संस्थानों से भी सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन में सहयोग की अपील की है ।
0 टिप्पणियाँ