गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
अतिक्रमण पर जोरदार सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए नगर पंचायत पुरोला ने एक बार फिर अवैध अतिक्रमण को गिराकर यह सिद्ध कर दिया है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में वैध नहीं हो सकता । चाहे अतिक्रमण को 30 40 वर्ष क्यों ना हो गए हो ।
बता दें कि विगत 30- 40 वर्षों से पुरोला में अवैध अतिक्रमण इस कदर होने लगे कि रास्ता चलना दूभर हो गया था ।अतिक्रमण को बढ़ाओ देने में यहां नियुक्त हुए आला अफसरों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी थी, यहां नियुक्त अधिकांश अधिकारी भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त थे कि उन्होंने पुरोला की दशा बिगाड़ कर रख दी थी ।
ऐसे में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने सर्वप्रथम खुद की पैतृक संपत्ति पर बने अवैध निर्माण को गिराकर पुरोला को अतिक्रमण से मुक्त करने का संकल्प लिया । अतिक्रमण के खिलाफ वार्ड संख्या पांच व छः में चले अभियान से खुली व स्वच्छ हवादार गलियों व सड़कों पर चलने का पुरोला वासियों को एक बार फिर सौभाग्य प्राप्त हुआ । इसी कड़ी में शनिवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में वार्ड संख्या चार में वर्षो पुराने अतिक्रमण को गिराया गया । अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के मुताबिक किया जा रहा है व किसी राग द्वेष से प्रेरित नही है ।
0 टिप्पणियाँ