मुख्य वन सरंक्षक एवम आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने टोंस वन प्रभाग पुरोला व अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के फायर क्रू स्टेशनों का निरीक्षण किया । वन अधिकारियों को नियमित फायर ड्रिल व स्थानीय ग्रामीणों के साथ सामंजस्य बनाने के निर्देश । वन सरपंचों, वन कर्मियों व एसडीआरएफ के साथ सांद्रा रेंज परिसर में वनाग्नि रोकथाम व आपदा प्रबंधन पर बैठक ।
0 टिप्पणियाँ