गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
तहसील परिसर पुरोला में मंगलवार को उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया । तहसील दिवस में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तो पहुंचे पर फरियादियों की संख्या बहुत ही कम रही ।फरियादियों की संख्या कम होने पर जनप्रतिनिधियों ने तहसील दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार का न होना बताया
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में नगर पंचायत, सिचाई विभाग, विधुत विभाग, पीडब्लूडी, पीएमजेएसवाई,सहित अन्य विभागों की कुल 9 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमे से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निशतारण कर दिया गया ।
तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षो से अपने अपने कार्यलयों में कर्मचारियों की सत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिये ।
इस अवसर पर पीडब्लूडी से पी के मिश्रा, पीएमजेएसवाई से अंकुर पाल, गोविंद वन्य जीव विहार से ज्वाला प्रसाद,जल संस्थान से अमित कुमार,यस यस रावत,वेवकोर्स से स्वास्तिक कुकरेती,नगर पंचायत से ई ओ यस पी नोटियाल सहित रविन्द्र असवाल,जिनेंद्र रावत,कुलदीप राणा, आदि लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ