गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
बेहतरीन कार्यो को लेकर पहली बार ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार के कुशल नेतृत्व में विकास खण्ड पुरोला का पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शसक्तीकरण राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर पुरोला में जश्न । ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों की मेहनत , दस्तावेजों के रखरखाव व पारदर्शी कार्यो को दिया पुरस्कार के लिए चयनित होने का श्रेय ।
पुरोला विकासखण्ड में विकास कार्यो में जन सहभागिता एवं कार्यों में गुणवत्ता समेत सरकारी अभिलेखों के बेहतर रख रखाव को लेकर उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकास खंड का चयन पं दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
ब्लाक प्रमुख पुरोला रीता पंवार समेत पुरस्कार के लिए चयनित उत्तराखंड के ग्राम पंचायतों व क्षेत्रपंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को दिल्ली में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होने पर विकास खंड कर्मचारियों,ग्रामीणों एंव प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खुशी की लहर है।
पुरस्कार के लिए चयन होने पर पुरोला ब्लाक प्रमुख रीता पंवार ने खुशी जाहिर कर भारत सरकार,पंचायत राज विभाग का आभार प्रकट कर कहा कि 43 ग्राम सभाओं में ग्राम्य विकास की तमाम योजना के तहत गांवों में सिंचाई, स्वच्छता,पेयजल आदि कई विकास कार्य किये जा रहे हैं।क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों की सहभागिता व कर्मचारियों के सहयोग से अभिलेखों का इमानदारी से रखरखाव तथा गांवों में तमाम विकास कार्य पारदर्शी तरीके से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार कर्मचारियों व सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग का परिणाम है।
वंही दूसरी ओर विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला महामंत्री सतेंद्र राणा, क्षेत्र पंचायत प्रमुख मोरी बचन पंवार,जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन नौटियाल , प्रधान सगठन अध्यक्ष अंकित रावत,राजपाल पंवार,गोविंद पंवार,नवीन गैरोला,उप प्रमुख सरीता रावत,सुभाष नेगी,बलदेव रावत, ,जगमोहन पंवार ,आआचार्य लोकेश बड़ोनी, रामचंद्र पंवार,विनोद असवाल आदि ने पुरस्कार के लिए चयन पर खुशी जताई व सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ