अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही , पुरोला में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के नेतृत्व में सिंचाई विभाग, पटवारी चौकी की चारदीवारी सहित मार्ग चौड़ीकरण में आ रहे अतिक्रमण ढहाये । हरिमोहन नेगी ने कहा अतिक्रमण पर कार्यवाही किसी राग द्वेष से नही अपितु हम सबकी भलाई के लिए की जा रही है ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

   नगर पंचायत पुरोला अतिक्रमण के खिलाफ गत 2 माह से कार्यवाही कर रास्तो व सड़क से अतिक्रमण हटाकर उन्हें चौड़ा कर रही है ।  बुधवार को तहसीलदार चमन सिंंह की उपस्थिति मेंं अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही को जारी रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष  हरिमोहन नेगी के नेेतृत्व में  अस्पताल रोड पर  स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय व पटवारी चौकी की चार दीवारी  सहित सड़क की निर्धारित चौड़ााई में मैंं आने आने वाली सभी रुकावटोंं व अवैध निर्माण को ध्वस्त किया ।


अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में गतिरोध की संभावना को देखते हुए मौके पर राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षक व भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे । अतिक्रमण के खिलाफ चल रही कार्रवाई का खुद नेतृत्व करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि सुंदर व स्वच्छ पुरोला के लिए खुली सड़क व जल निकासीके लिए नालियों  की नितांत आवश्यकता है । उन्होंने कहा की अस्पताल को जाने वाले मार्ग पर अक्सर एंबुलेंस तक को जाम का शिकार होना पड़ रहा था लेकिन अब अतिक्रमण हटने से लोगों एम्बुलेंस की आवाजाही शुगम होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ