मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने जखोल बिशु मेले में बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र को उप जिला चिकित्सालय, मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी , बर्निगाढ़ में डिग्री कॉलेज व मोरी- सांकरी- जखोल मोटर मार्ग के डामरीकरण की घोषणा कर आम जनता के बीच बने नायक ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा स्वास्थ्य व सड़क के क्षेत्र में क्रांतिकारी घोषणा कर  विधायक दुर्गेश लाल की सोच को अमलीजामा पहनाया जिससे उन्हें जनता के बीच खूब वाहवाही व प्रशंसा मिल रही है ।  मुख्यमंत्री बनने के दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुरोला विधानसभा के दूरस्थ गांव जखोल में बिशु मेले के अवसर पर शिरकत करने पहुंचे ।  मेले में पहुंचकर क्षेत्र के इष्ट देव सोमेश्वर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।


 शुक्रवार को पँचगाई पट्टी के जखोल गांव के बिशु मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का क्षेत्रीय जनमानस ने पारम्परिक वाद्यन्तो व पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया । जखोल पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम ईष्ट देवता सोमेश्वर महाराज के दर्शन किये व आशीर्वाद प्राप्त किया व तत्पश्चात उन्होंने जनसभा को संबोधित किया ।

क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने  मुख्यमंत्री धामी से जन भावनाओं के अनुरूप व जनता को हो रही भारी दिक्कतों को देखते हुये मोरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुरोला में उप जिला अस्पताल, बर्निगाढ़ में डिग्री कॉलेज सहित मोरी सांकरी जखोल मोटर मार्ग डामरीकरण की मांग की ।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से मेरा पुराना व गहरा नाता है, यहां के विकास के लिए जो भी सम्भव होगा किया जायेगा । उन्होंने जन भावनाओं के अनुरूप  मोरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुरोला में उप जिला अस्पताल, बर्निगाढ़ में डिग्री कॉलेज सहित मोरी सांकरी जखोल मोटर मार्ग डामरीकरण की घोषणा की ।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, जिला महामंत्री सतेंद्र राणा, प्रदेश ओबीसी मोर्चा सह संयोजक सुनील भंडारी , ब्लॉक प्रमुख मोरी बच्चन पंवार, जोगेंद्र चौहान , जगदीश भारती, गंगा सिंह,शेर सिंह रावत, सूरज रावत, किसन सिंह रावत, शिव सिंह राणा,सरदार सिंह राणा,  आदि भाजपाई व ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ