अम्बेडकर जयंती पर पुरोला व नौगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अम्बेडकर के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला / दिलीप प्रभात नौगांव



पुरोला व नौगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती हर्ष उल्लास से मनाई गयी l इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने  डा0 भीभराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये l


 इस अवसर पर पुरोला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल ने कहा कि बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारतीय चिन्तकों में एक प्रतिनिधि नाम हैं। वे एक प्रख्यात अर्थशास्त्री, कानूनविद, राजनेता तथा समाज सुधारक थे। अपने प्रगतिशील कृतित्व और रोशन व्यक्तित्व के कारण वे आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। कार्यक्रम में बरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव रावत, मण्डल महामंत्री जगमोहन पंवार, चरण शाह, मलकेश सेमवाल व रामचंद्र पंवार आदि ने डॉक्टर अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अपिर्त किये ।


नौगांव में जिला महामंत्री महिला मोर्चा अमिता परमार व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा आनन्दी राणा ने अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये ।

  संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर  की 131 वीं जयंती पर नौगाँव मंडल भाजपा कार्य्य्यकर्ता ने गोष्ठी का आयोजन किया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा  आनन्दी राणा,  जिला मंत्री  कमला राणा, जिलामहामंत्री महिला मोर्चा अमिता परमार  ने अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये ।


 कार्यक्रम मे जिलामहामंत्री अमिता परमार  ने डॉ. भीमराव आंबेडकर  के जीवन पर प्रकाश डाला एवं भारतीय सविंधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया।  प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा आनंदी राणा  एवं जिला मंत्री  कमला राणा  ने भी अम्बेडकर जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । कार्यक्रम में  मंडल महामंत्री जसपाल सिंह परमार,  शांता रावत, जिला किसान मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी  उजला देवी,मंडल सोशल मीडिया प्रभारी रमेश रावत, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा  पिंकी रावत, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा हरिमोहन राणा, बूथ अध्यक्ष रुकम रावत एवं दीपक नौटियाल आदि उपस्थित रहे..

       

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ