गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
तहसील परिसर पुरोला में वामसेफ व अम्बेडकर मंच के तत्वावधान में शिक्षाविद,समाजसुधारक व भारत रत्न डॉ0 बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम वामसेफ के बैनर तले डॉ अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण कर मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित किए। संगठन से जुड़े लोगों ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाज के लिए किए गए उनके कार्यो को स्मरण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर , कैंडल प्रज्वलित कर सभी को अम्बेडकर जयंती की सुभकामनाएँ देते हुए समाजहित,राष्ट्रहित के लिए जाती,धर्म व सम्प्रदाय से ऊपर उठकर कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में बिहारी लाल शाह, राजेंद्र लाल आर्य, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, श्याम लाल गौतम, धरमलाल दौरियाल, आशीष मेगवाल, बिजेन्द्र मणि कोहली व अमर बत्रा आदि ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव के जीवन परिचय पर बोलते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यों पर विस्तार से अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि भीमराव शिक्षाविद,कानूनविद,समाजसेवी के साथ साथ देश के लिए एक महामानव के रूप में राष्ट्र को अपने जीवन को समर्पित करने वाले व्यक्तित्व थे।उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी लोगों को उनके बताए हुए मार्ग का अनुशरण कर राष्ट्रहित में आगे बढ़ने की अपील की ।
इस अवसर पर वामसेफ अध्यक्ष धरमलाल दोरियाल ने मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला को अम्बेडकर पार्क व पुस्तकालय निर्माण के संबंध में एक सूत्री मांग पत्र दिया । उन्होंने कहा कि पुरोला शिक्षा का प्रमुख केन्द्र है ऐसे में यहां पढ़ रहे गरीब विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय का होना नितांत आवश्यक है । मुख्य अतिथि हरिमोहन नेगी ने अम्बेडकर पार्क व पुस्तकालय निर्माण की मांग पर कहा कि की स्वप्न जल्दी ही साकार होने वाला है ।
कार्यक्रम में संगठन से जुड़े चमन बंगाणी दीपक हिमानी, कमलाराम भारती, सूर्यपाल भारती, ,अजय भारती ,निर्मला शाह,अम्बिका, सुलोचना,रजनी शाह, सीमा, कंचन, प्रीति, जयबीर हिमानी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ