शनिवार को आये आंधी-तूफान से लाखों की लिनीयम फूलों की खेती चौपट, उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पॉलीहाउस दिलाने की मांग ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

शनिवार को पुरोला घाटी में भूकंप के बाद आये आंधी तूफान ने कई किसानों के घर उजाड़े तो वही कुछ की रोजी- रोटी ही तबाह कर दी । कुमारकोट गांव निवासी सोबेन्द सिंह राणा व वीरेंद्र सिंह राणा ने पॉलीहाउस में लिनीयम की खेती कर खुद का स्वरोजगार तो खड़ा कर दिया मगर कुदरत को कुछ ओर ही मंजूर था ।


  शनिवार को आये भीषण आंधी तूफान की तीब्रता इस कदर थी कि पुरोला तहसील के लगभग हर गांव में किसी किसान की छत तो किसी किसान की फसल बर्बाद कर दी ।


ऐसे ही बदनसीब किसान है कुमारकोट के सोबेन्द सिंह राणा , वीरेंद्र सिंह राणा व ग्राम पुजेली के शालिक राम नोटियाल

। इन लोगो ने पॉलीहाउस लगाकर उसमें खेती कर स्वरोजगार करने की ठानी व कुछ हद तक ये सफल भी हो गये थे , एक तरफ शालिक राम नोटियाल ने पॉलीहाउस में  विभिन्न प्रकार की पौधे तैयार की व उनको किसानों के बीच  बेचकर स्वरोजगार करने की ठानी , मगर कुदरत के कहर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, शनिवार को आये आंधी तूफान से उनका पॉलीहाउस उजड़ गया व साथ ही स्वरोजगार भी उजड़ गया । वही कुमारकोट निवासी सोबेन्द व वीरेंद्र राणा ने पहली बार लिनीयम फूलों की खेती कर क्रांति लादी मगर लाखो के लिनीयम पूरी तरह तैयार होते उससे ही पहले ही कुदरत की आंधी तूफान ने उन्हें नाउम्मीद कर दिया ।

आंधी तूफान से पॉलीहाउस तबाह होने के बाद सोमवार को लिनीयम फूल उत्पादक सोबेन्द्र सिंह व वीरेंद्र सिंह राणा ने तूफान से हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने व पॉलीहाउस योजना से पुनः लाभान्वित करवाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से वह लिनीयम फूलों की खेती स्वरोजगार के लिए कर रहे हैं जो कि जलागम परियोजना से जुड़कर सुरु किया दो पॉली हाउस में लगभग 5 हजार लिनीयम फूल लगे हैं जिनका बाज़ार भाव न्यूनतम 5 लाख तक है।लेकिन पिछले वर्ष कोरोना लॉक डाउन के कारण बाज़ार उपलब्ध नही हुवा जबकि इस वर्ष उम्मीद जगी थी कि अच्छी उत्पादकता होने से अच्छा लाभ मिलेगा लेकिन वह भी शनिवार को आये तूफान से पॉली हाउस उजड़ कर फूलों की खेती भी बर्बाद होने से उम्मीदों में पानी फिर गया।लाखों के स्वरोजगार की यह खेती तूफान की भेंट चढ़ने से रोजगार का यह साधन भी खत्म होने की कगार में चला जायेगा। उन्होंने उचित मुआवजा देने सहित अन्य किसी योजना से पॉली हाउस आवंटित करवाने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ