गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की शनिवार को पुरोला में आहूत बैठक में मानदेय भुगतान, मोबाइल रिचार्ज व माल ढुलाई को लेकर हो रही परेशानी को लेकर चर्चा हुई । बैठक में संगठन की जिला अध्यक्ष सीमा सोनी व प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री मौजूद रहे ।
बैठक की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सीमा सोनी ने बताया कि बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जिसमें माह नवंबर से मानदेय न मिलना आंगनबाड़ी , ब्लॉक में बाल प्लस योजना के अंतर्गत जो सामग्री अंडे खजूर चिप्स आदि दिये जा रहे है के ढुलान का पैसा न मिलना।
उन्होंने बताया कि ढुलान का पैसा कार्यकत्रियों को स्वयं देना पड़ता है जिस कारण आंगनवाडी बहनों को बहुत ही उत्पीड़न सहना पड़ा रहा है । विभाग द्वारा मिली घटिया यूनिफॉर्म पर भी सभी कार्यकार्तियो ने अपना रोश प्रकट किया है ।
उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर एप मैं काम बिल्कुल नहीं हो रहा है कोई भी डाटा फिट नहीं हो रहा है, विभाग की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को फोन तो दिए गए मगर नेट रिचार्ज के पैसे नियमित नही दिए जा रहे, जो केंद्र किराए पर चल रहे हैं उनका भवन का किराया लगभग दो वर्ष से नहीं आया है।
बैठक में पुरोला ब्लाक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मनीता देवी को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया कोषाध्यक्ष पद पर किरण नौडियाल,सचिव राखी देवी को चुना गया।
0 टिप्पणियाँ