स्वास्थ्य विभाग में कोरोना काल मे नियुक्त पीआरडी स्वयं सेवियों ने पुनः नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

पुरोला विकासखण्ड के बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना काल मे पीआरडी के माध्यम से नियुक्त स्वयं सेवकों ने पुनः नियुक्ति की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन में स्वयं सेवकों ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में पीआरडी के माध्यम से बरफियाल लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कम्प्यूटर ऑपरेटर,वार्ड बॉय,फार्मासिस्ट,नर्सिंग सहायक,एक्सरे टेक्नीशियन के रूप में 14 स्वयं सेवकों की नियुक्ति की गई थी और अब सबको हटा दिया गया ।


जो कि बेरोजगारों के साथ अन्याय है। 

स्वास्थ्य स्वयंसेवक चमन बंगाणी ने कहा कि बेरोजगारों के सामने अपने परिवार का भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है। जबकि स्वयं सेवकों ने कोरोना जैसी महामारी में सरकार के साथ खड़े होकर अग्रणी भूमिका में अपनी जान को जोखिम में डालकर महामारी नियंत्रण में सहयोग किया स्वयं सेवकों ने पुनः नियुक्ति की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।ज्ञापन पर चमन लाल,लोकेश कुमार,मुकेश जोशी,रविन्द्र सिंह,रविन्द्र कुमार, सेवक राम,विनोद कुमार आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ