गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला के छात्र छातओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को बताया शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के साथ संवाद किया । कार्यक्रम में परीक्षाओं में सरल व सुगम सत प्रतिशत सफलता के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने पीएम मोदी से अलग अलग प्रश्नों के माध्यम से उनकी राय जानी ।
परीक्षा पर चर्चा में जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला के भी पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा में सफलता के सरल -सुगम तौर-तरीके अपनाने पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को गंभीरता से सुना । साथ ही देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों व नवोदय विद्यालयों व सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के परीक्षाओं को मन में डर एवं कठिनाईयों के समाधान को लेकर प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं को स्कूली परीक्षा के साथ साथ जीवन में आने वाली हर परीक्षाओं को बोझ न समझ कर अपनें को समय के साथ बदल रही आधुनिक नवीन तकनिकी व संसाधनों के अनुरूप 2022 की बगैर मानसिक एंव किसी भी प्रकार के तनाव के नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नितियों के अनुसार हर प्रकार की परीक्षा की तैयारी करने की अपील की।
परीक्षा पर चर्चा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए टिप्स पर नवोदय विद्यालय पुरोला12 वीं की छात्रा श्रुति कैड़ा व छात्र आलोक नेगी ने बताया कि चर्चा में प्रधानमंत्री के नई राष्ट्रीय शिक्षा निती व तकनीकी,संसाधनों से छात्र में छुप्पी प्रतिभा को निखारने व उभारनें में अध्यापक,अभिभावकों को संयुक्त प्रयास करनें पर जोर दिया साथ ही छात्र छात्राओं को पढाई के साथ ही व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पर सीधे छात्र- छत्राओ से संवाद करने से शिक्षा के क्षेत्र में निसन्देह एक क्रांतिकारी परिवर्तन होगा । वही विद्यालय के शिक्षक मदन मोहन पाठक ने पीएम मोदी द्वारा छात्रों से किये सीधे संवाद पर कहा कि इसके दूरगामी नतीजे आएंगे व शिक्षा पर छात्र, अभिभावक व शिक्षक सभी सोच में परिवर्तन आयेगा ।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में महावीर रवांल्टा,प्राचार्य पीएस रावत,उपाचार्य हेमलता विष्ठ एवं डा0 गौर फातिमा, आनंदी लाल, बृजमोहन चौहान, किसन लाल,मनोज आर्य,विरेन्द्र सिंह,दिनकर राणा,बलदेब भंडारी व सचिन नौटियाल समेत छात्र-छात्राएं व अध्यापक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ