स्वयं सेवकों ने भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2079 आगमन पर पथ संचलन कर दी शुभकामनाएं

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

चैत्र संवत्सर शुक्ल पक्ष हिंदू नववर्ष प्रतिपदा 2079 पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पुरोला नगर क्षेत्र में पथ संचलन कर राष्ट्र सुरक्षा व निर्माण का संकल्प लिया।


पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से शुरू कर  कोर्ट रोड,दुकाना रोड होकर कुमोला रोड, मुख्य बाजार,बस स्टेंड व छाडा बैंड होते हुए सस्वती शिशु मंदिर परिसर में ही संपन्न हुआ।

   वंही पथ संचलन कार्यक्रम में भाजपा के महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय घोष के साथ स्वयं सेवकों पर पुष्प बर्षा की।

वैदिक नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2079 का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए विभाग प्रचारक भगवती ने कहा कि इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम व धर्मराज युधिशिष्ठर का राज्याभिषेक एवं इसी दिन 2078 वर्ष पूर्व सम्राट विक्रमादित्य ने राज्य स्थापित किया एंव इसी दिन से ही विक्रमी संवत् प्रारंभ हुआ।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में इस दिन का महत्व इसलिए भी है कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने इसी दिन आर्य समाज की स्थापना दिवस मनाया ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संस्थापक डॉ.केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी इसी दिन हुआ था,वसंत ऋतु का आगमन भी वर्ष प्रतिपदा के उल्लास, उमंग, खुशी,चारों तरफ पुष्पों की सुगंध से होता है,देश के विभिन्न क्षेत्रों में  किसान की मेहनत का फल, फसल के रूप में भी वर्ष प्रतिपदा से शुरू होता है।

कहा कि नव संवत्सर से ही अपनी परंपरागत नव वर्ष तिथि मानकर हिंदू पंचांग अनुसार क्रमकांड,पूजा-अर्चना,त्योहार, शादी,जन्मोत्सव आदि शुभकार्यों का सुभारम्भ होता है।

पथ संचलन में जिला प्रचारक नरेश, विधायक दुर्गेश्वर लाल,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, जिला महामंत्री सतेन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष पवन नौटियाल, ओबीसी मोर्चा गढ़वाल सह संयोजक सुनील भंडारी, शांति प्रसाद सेमवाल, लोकेश उनियाल, दिनेश उनियाल, अमीचंद शाह,रामचंद्र पंवार,बृज मोहन रावत,अष्टम सिंह असवाल, अनुसुया प्रसाद जखमोला,राजपाल पंवार,कबूल चंद असवाल,श्याम डोभाल,डा0 वीरेंद्र चंद,फकीर चंद रावत,डा0 प्रहलाद रावत,राहुल नौटियाल,नवीन गैरोला,राम चन्द्र पंवार,आदि दर्जनों स्वयं सेवक व भाजपाई शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ