गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरोला में विभिन्न कार्यक्रमों व गोष्ठियों का आयोजन किया गया । मातृ शक्ति संगठन एवं मां दुर्गा महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में खेल मैदान पुरोला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । महिला दिवस पर कन्या भ्रूण हत्या ,बेटी पढाओ-बेटी बढाओ व दहेज प्रथा जैसी कुरितियों को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में दूरदराज के गांव के महिला समूहों को संविधान एवं कानून प्रदत अधिकारो की जानकारी देकर संकल्प प्रतिज्ञा ली गई।
आयोजित गोष्ठी में महिला सुरक्षा दहेज उत्पीड़न,कन्या भूण हत्या बालिका शिक्षा,आये दिन घटीत हो रही दुराचार की घटनाओं,गए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों एवं घरेलु हिशां को रोकने को कठोर कानून बनाने व लिंग भेद मिटाने,देश मातृशक्ति को समान अवसर देने व संविधान में प्रदत अधिकारों को लागू व सुरक्षा को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग की गई।
वहीं महिला दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी
पुरोला में भारत सरकार की योजना के अंतर्गत गांव की 30 महिलाओं का त्रेमासिक निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू कर
मशीनें वितरीत की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक सुवौध काला ने महिलाओं से प्रशिक्षण के उपरांत
सिलाई को स्वरोजगार के रूप में अपना कर आत्म निर्भर बननें की अपील की।
इस अवसर मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत हरिमोहन सिंह नेगी,विशिष्ठ अतिथि मोनिका नेगी, मातृशक्ति संगठन अध्यक्ष मीना सेमवाल,सुलोचना शर्मा,अम्बिका , मनीता, रेखा रावत,अनिता,कुमारी,यशोदा,राजुलीबत्रा,गीता,पुलमा असवाल,सीमा,सुनीता,प्रमिला,उर्मिला,लतादेवी,सरोजदेवी सन्तोषी समेत नवोदय विद्यालय में डीएफओ सुवोध काला प्राचार्य पीएस रावत समेत सिलाई प्रशिक्षण को आई गांव की 20 महिलाएं मौजूद थीं।
0 टिप्पणियाँ