गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला विधानसभा सुरक्षित सीट से भाजपा के दुर्गेश्वर लाल की जीत पर गुरुवार को पुरोला बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व होली के रंगों से ढोल-बाजों के साथ जीत का जश्न मनाया। पुरोला बाजार में सुबह से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी व दोपहर होते - होते मतगणना का रुझान दुर्गेश लाल के पक्ष में आते देख जोश व उल्लास में कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देने लगे ।
ज्यो ज्यो दुर्गेश जीत के करीब पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाज़ार में ढोल बाजों के साथ विजय रैली निकाल एक दूसरे पर होली के रंग उड़ा जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने हर-हर मोदी घर घर मोदी,भाजपा जिंदाबाद,दुर्गेश जिंदाबाद के नारे लगाकर खूब जश्न मनाया।विजय जूलूस निकालने वालों में मंडल अध्यक्ष पवन नौटियाल,राजेन्द्र शर्मा,उपेंद्र असवाल, जगमोहन पंवार, बलदेव रावत,विकास राणा,भगवान सिंह शर्मा, नवीन गैरोला, कमलेश नोटियाल, ओपी नोटियाल, मलकेश सेमवाल,सेवाराम,पूरण नौटियाल,ओमप्रकाश,कुलदीप,राम चन्द्र पंवार,गबर सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता थे।
0 टिप्पणियाँ