छाडा गांव व नगर क्षेत्र पुरोला के वार्ड नम्बर 5 गांधी नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित होने को लेकर परेशान महिलाओं ने उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन दिया । महिलाओं ने पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

पुरोला नगर क्षेत्र से सटे छाडा गांव व वार्ड नम्बर 5 के गांधी नगर में विगत दिनों से चल रही पेयजल आपूर्ति संकट से परेशान महिलाओं ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन दिया। सोमवर को माँ दुर्गा विकास महिला समिति से जुड़ी आक्रोशित महिलाओं ने जल संस्थान पुरोला पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग को कई बार लिखित व मौखिल अवगत करवाया लेकिन पेयजल समस्या का कोई समाधान नही हुवा। 

महिलाओं ने ज्ञापन में कहा कि नगर क्षेत्र के वार्ड नं 5 गांधी नगर व छाडा गांव सहित कई जगहों पर पेयजल आपूर्ति पिछले सप्ताह से बाधित हो रही है । कई दिनों से लोगों को पानी के लिए दूर-दूर हैंड पंप या प्राकृतिक स्रोतों से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है। कभी अगर पाइप लाइनों में पानी आ भी रहा है तो वह एक घण्टे भी सुचारू नही चल रहा है। ज्ञापन पर महिलाओं ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जलसंस्थान के विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से यह पेयजल समस्या आ रही है जबकि स्रोतों में पानी की कोई कमी नही है।महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण नही होता है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।




वंही उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।


 ज्ञापन देने वालों में संगठन अध्यक्षा मीना सेमवाल,रेखा रावत,अम्बिका,मनीता,सुनीता,शांति देवी,सुचिता,सुलोचना देवी,अनीता,नीलम,समली देवी,कुमारी देवी, ललिता राणा, सुषमा, इंद्रा देवी, जशोदा, राजकुमारी, तारी, श्यामली, पिंकी,लक्ष्मी, सुरमा, कमला, आशा आदि महिलाएं थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ