गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को जीत के बाद दुर्गेश्वर लाल का पुरोला पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओ व आमजनता ने ढोल-नगाड़ों व फूल-मालाओं से स्वागत किया । कार्यकर्ताओ ने होली के रगों से विधायक दुर्गेश लाल का होली के रंगों के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व होली के रंगों से जीत का जश्न मनाया।
पुरोला बाजार में आज सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ नवनिर्वाचित विधायक के स्वागत के लिए जुटने लगी, नौगाँव व हुडोली के बाद पुरोला बाज़ार में ढोल बाजों के साथ विजय रैली निकाल एक दूसरे पर होली के रंगों से जश्न मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने हर-हर मोदी घर घर मोदी,भाजपा जिंदाबाद,दुर्गेश लाल जिंदाबाद के नारे लगाकर खूब जश्न मनाया।
पुरोला बाजार में जुलूस निकालने के बाद कार्यकर्ताओ ने दुर्गेश लाल के अभिनंदन में आईएसबीटी कॉम्प्लेक्स पुरोला में कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दुर्गेश लाल के स्वागत में बोलते हुए उनसे क्षेत्र की आम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर यहां की मूलभूत समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर लेने की अपील की ।
नव निर्वाचित विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पुरोला विधानसभा की जनता के साथ ही पार्टी का धन्यबाद करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जीत क्षेत्र की तमाम जनता की जीत है जिन्होंने एक गरीब युवा पर भरोसा कर अपना मिथक तोड़ मुझे आशीर्वाद दिया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लचर दूर संचार,सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा के साथ साथ यंहा की प्राकृतिक सौंदयता के अनुरूप पर्यटन व बागवानी के क्षेत्र में कार्य मेरी प्राथमिकता होंगी।
विजय जूलूस में जिलाध्यक्ष रमेश चौहान,सतेंद्र राणा,पवन नौटियाल, बृजमोहन चौहान,राजेन्द्र शर्मा,उपेंद्र असवाल,बलदेव रावत,चन्द्रमणि रावत, बच्चन पंवार,लोकेश बडोनी, लोकेश उनियाल,सुनील भंडारी,लोकेश उनियाल,पीएल हिमानी,लोकेंद्र कंडियाल, रामचन्द्र पंवार,भगवान सिंह शर्मा,विनोद असवाल,मीना सेमवाल,नवीन,गंगा सिंह,अजीतपाल,राजपाल पंवार , नवीन गैरोला, जगमोहन पंवार, दिनेश उनियाल, त्रिलोक चौहान, गंभीर सिंह चौहान , कुलदीप नेगी, जाजमोहन, योगेन्द्र चौहान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण थे।
0 टिप्पणियाँ