गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
मार्च माह मार्च माह के प्रथम दिवस से खेल मैदान पुरोला में प्रारंभ हुए रंवाई बसन्तोत्सव एवं विकास मेले का बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों वह होली मिलन समारोह के साथ समापन हो गया । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरि मोहन नेगी ने मां सरस्वती की दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर पूजा वंदना की साथ ही मां सरस्वती को होली के रंग भी समर्पित किये । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे कलाकारों को नगर पंचायत अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया व उन पर गुलाल लगाते हुए उनको होली की शुभकामनाएं भी दी ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जौनसार बावर के सुप्रसिद्ध कलाकार नंदलाल भारती व उनके साथी कलाकारों द्वारा चालदा महाराज की स्तुति व पांडवों की वंदना की गई ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा खेलों - मेलों में गाए जाने वाले गीतों की प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम में आए दर्शकों व अतिथियों ने लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों पर जमकर नृत्य किया व एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम का समापन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने सभी लोग कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त जन मानस को होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रमोद रावत, गोपाल कैंतुरा, अंकित रावत, शुभाष रही, उपि शर्मा, बरदेब नेगी, रोजी सिंह, कमला राम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ