गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत मुख्य बाजार व संपर्क मार्गो पर बने अतिक्रमण वाहन चालकों व पैदल चलने वालों के लिए रोज - रोज की परेशानियां बनते जा रहे हैं । अतिक्रमण को लेकर अब राजस्व प्रशासन व नगर पंचायत ने कड़ा रुख अपनाते हुए रविवार को मुख्य बाजार से लगे हुए मन्दिर मार्ग से अतिक्रमण को हटाया । अतीत में भी पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत समय- समय पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये गये बावजूद अतिक्रमण अब भी समस्या बनी हुई है । अतिक्रमण पर शक्त प्रशासन ने आज पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाया ।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरोला एसपी नोटियाल ने बताया कि नगर पंचायत के अंतर्गत जिन लोगो ने रास्तो पर अतिक्रमण कर रखा है उन्हें पूर्व में ही नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को लेकर अवगत कराया गया था । बावजूद लोगो द्वारा अतिक्रमण को नही हटाया गया जिस कारण प्रशासन व नगर पंचायत की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, तहसीलदार चमन सिंह, अधिशासी अधिकारी एसपी नोटियाल, राजस्व निरीक्षक रबिन्द्र असवाल, कनिष्ठ अभियंता नगर पंचायत योगेन्द्र रावत, राजस्व उप निरीक्षक वीरेश कुमार, उमेश कुमार, बरदेब नेगी सहित पुलिस बल मौजूद रहा ।
0 टिप्पणियाँ