गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला में रामा व कमल सिरांई पट्टियों के 22 गांव के ईष्ट देवता ओडारू जखंडी महाराज के कर कमलों से मंगलवार को कमलनदी के तट पर खेल मैदान में 15 दिवसीय रंवाई बसंतोत्सव एवम विकास मेला, पुरोला बाजार की जातर का विधिवत शुभारंभ हुआ।
मेले में स्थानीय जनमानस के साथ पुरोला के बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग ईष्ट देवताओं का आशीर्वाद व खरीददारी को पहुंचे । मेले में मुरादाबाद,देहरादून सहारनपुर व दिल्ली आदि के व्यापारियों की हस्तशिल्प, साड़ियां कंबल व हैंडलूम दुकानों में खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ी, मेले में बच्चों व महिलाओं की पसंद मौत का कुंआ, चरखी ड्रैगन की सवारी एवं काला जादू का आंनद उठानें पहले ही भारी भीड़ उमड़ी।
बतौर मेला आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि15 दिवस तक चलने वाले रवांई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले में जहां स्थानीय उत्पादों का प्रचार प्रसार होगा वहीं नगर वासियों व क्षेत्र की जनता को बाहर से आये व्यापारियों की दुकानों से कंबल,कपडे,वर्तन आदि उच्च गुणवत्ता के सामान खरीदने का मौका मिलेगा। उन्होंने ने आम जनमानस से मेले में आकर मनोरंजन का लुफ्त उठाने व अपनी पसंद के सामान को खरीद कर लाभ उठाने की अपील की ।
इससे पहले मेले में मंगलवार को मटिया महासू ओडारू जखंडी देवताओं के आगमन पर नगरपंचायत सभासदों समेत व्यापारियों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने ढोल नगाड़ों संग ईष्ट देवताओं ओडारु- जखण्डी का स्वागत किया तथा मेले के मुख्य गेट पर देव पश्चवाओं ने रिबन काट कर मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एसपी नोटियाल, बिहारी लाल शाह, सभासद वार्ड नंबर 1 भूवनेश उनियाल,प्रमोद रावत,बरदेव नेगी ,लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विशाल रावत,सीताराम, कनिष्ठ प्रमुख पुरोला सुभाष नेगी, उपि शर्मा, गोपाल कैंतुरा , विरेन्द्र चौहान, नवीन गैरोला, राजपाल रावत आदि दर्जनों मौजूद थे। आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ