गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला - त्यूणी मोटरमार्ग पर खूनीगाड़ के पास वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने पर मजदूरों द्वारा वन दरोगा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है । मामले में मोरी पुलिस ने वन दरोगा की तहरीर पर ठेकेदार व उनके मुंसी सहित दो लोगों के विरूद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर सांय को पुरोला-त्यूणी मोटर मार्ग पर देवता रेंज के अंतर्गत वन वीट अधिकारी ने खुनिगाड के पास कुछ मजदूरों को अवैध खनन कर पत्थर निकालते पकड़ा । जिस पर वन दरोगा व काम कर रहे मजदूरों के बीच हुई नोकझोंक मारपीट में बदल गई । वन दरोगा सतबीर चौहान ने मोरी पुलिस को लिखित शिकायत में वन क्षेत्र में अवेध खनन रोकने पर उनके साथ ठेकेदार के मजदूरों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है । वन दरोगा सतबीर चौहान ने ये भी आरोप लगाया कि ठेकेदार को मामले का पता चलने पर उसने भी उक्त स्थान पर आकर उनके साथ गाली गलौच की ।
वन दरोगा सतबीर सिंह के साथ हुई मारपीट पर नाराज वन विट अधिकारी संघ ने उप वन संरक्षक टोंस वन प्रभाग पुरोला सुबोध काला को ज्ञापन प्रेषित कर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है ।
0 टिप्पणियाँ