पुरोला में प्रशासन की टीम ने पॉलीथीन के खिलाफ अभियान में चालान काटे, बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुरोला बसन्तोत्सव मेले को लेकर व्यापारियों के सुझावों पर अमल का भरोसा दिया

गजेन्द्र सिंह चौहान , पुरोला

पॉलीथीन हटाओ अभियान के अंतर्गत आज प्रशासन व नगर पंचायत पुरोला की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर  कई व्यापारियों के चालान काटे । जिलाधिकारी उत्तरकाशी के निर्देश पर पर्यावरण को प्लास्टिक व पॉलीथीन से हो रहे नुकसान को लेकर चलाये जा रहे अभियान में प्रशासन अतिक्रमण पर भी कार्यवाही कर रहा है ।


पॉलीथिन व अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रशासन व नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड, मोरी रोड, कुमोला रोड, मन्दिर मार्ग आदि स्थानों पर सब्जी , परचून,  कॉस्मेटिक व कपड़ा आदि की दुकानों में छापेमारी कर पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर छापेमारी की व चालान भी किये गए । इसके साथ प्रशासन द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई ।



 तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी उत्तरकाशी के निर्देश पर  चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुरोला बाजार में संयुक्त टीम द्वारा 9 चालान काटे गये । उन्होंने बताया कि उक्त व्यापारियों को शक्त हिदायत के साथ भविष्य में पॉलीथिन का उपयोग न करने की चेतावनी दी गई ।

  वंही दूसरी ओर पुरोला बाज़ार में लगने वाले बसन्तोत्सव व विकास मेले को सुरु करने को लेकर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक कर चर्चा की । मेले को लेकर बैठक में व्यापारियों ने अपने सुझाव रखते हुए भविष्य में बसन्तोत्सव मेले में सुरु में ही नगर पंचायत व प्रशासन के माध्यम से सुरक्षा,यतायात एवं मेले की निश्चित अवधि को लेकर व्यापार मंडल के साथ संयुक्त बैठक कर स्पस्ट गाइड लाइन बनाने पर जोर दिया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी सहित,उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी,व्यापारमंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान,महामंत्री अंकित पंवार,उपेंद्र असवाल, बलदेब रावत, बिहारी लाल शाह,अमीचन्द शाह,राकेश पंवार,अरविंद खंडूड़ी, टीपीएस भंडारी, रामनारायण रावत, अमित सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ