पुरोला विधानसभा के मतदाताओं का ओपिनियन पोल, अगर आज चुनाव हुए तो कौन बनेगा विधायक । जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
 अगर आज चुनाव होते हैं तो कौन बनेगा पुरोला का विधायक, इस विषय पर मतदाताओं की राय जानने के लिए नमोन्यूज़ ने फेसबुक के माध्यम से एक सर्वेक्षण किया है ।
सर्वेक्षण में भाग ले रहे लोगो मे से अभी तक नोटा का बटन दबाने वाले कुल 5 लोग हैं । । आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी प्रकाश कुमार को 5 लोगो ने पसंद किया है । पूर्व में बसपा से चुनाव लड़ चुके व वर्तमान में भाजपा नेता इंजीनियर किसन लाल 11 लोगो की पसंद बने हैं ।
सर्वेक्षण में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी को 13 लोगो ने पसन्द किया है । पूर्व विधायक राजेश जुवांठा को 22 ओर निवर्तमान विधायक राजकुमार को  68 लोगो ने पसन्द किया है ।
यद्यपि नमोन्यूज़ के फेसबुक सर्वेक्षण में वोटिंग अभी जारी है तथापि हमारे इस सर्वेक्षण की पहुंच हर पोलिंग बूथ व हर तबके तक नही  है, हम ये भी नही कह सकते हैं कि फेसबुक पर मौजूद सभी लोगो की राय इस सर्वेक्षण में ली गई है ।
फेसबुक पर नमोन्यूज़ के ओपिनियन पोल पर अपनी राय देने वालो में से 184 लोगो ने कांग्रेस नेता दुर्गेश लाल व 223 लोगो ने पूर्व विधायक मालचंद को पसंद किया है ।
नमोन्यूज़ के ओपीनियन पोल ओर अभी लोगो की राय पर वोटिंग जारी है 

डिस्क्लेमर : नमोन्यूज़ द्वारा फेसबुक पर मौजूद लोगों में से इस सर्वेक्षण में भाग लेने वालो की राय के आधार पर ये ओपीनियन पोल जारी किया गया है । इसका उद्देश्य किसी की प्रतिष्ठा को धूमिल करना या किसी को महिमा मंडित करना नही है । वास्तविक परिणाम चुनाव में भाग ले रहे लोगो को मिलने वाले जनसमर्थन व मत पेटियों पर डाले गये मत ही तय करेंगे । ये रुझान केवल फेसबुक पर मौजूद हमारे ओपीनियन पोल पर अपनी राय देने वाले लोगो की पसंद मात्र है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ