उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर, कांग्रेस को बड़ा झटका । सूत्रों के हवाले से खबर दुर्गेश लाल की थोड़ी देर में हो रही भाजपा में वापसी , नमोन्यूज़ के ओपीनियन पोल में मालचंद व दुर्गेश के बीच कड़ी टक्कर । 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़े दुर्गेश लाल पर दांव खेल भाजपा पुरोला सीट पर झोंक सकती है पूरी ताकत ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला/महाबीर रावत देहरादून

पिछले कुछ दिनों से जो कयास लगाए जा रहे थे उनपर आज विराम लग गया है । 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़कर अप्रत्याशित वोट पाने वाले दुर्गेश लाल की भाजपा में वापसी हो रही है ।


पार्टी हाईकमान  आज कुछ ही देर में देहरादून में जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, जिला महामंत्री सतेंद्र राणा, मण्डल अध्यक्ष पुरोला पवन नोटियाल व पार्टी के बरिष्ठ कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में उनको पार्टी में शामिल करने जा रही है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ