दो माह से बंद पड़े पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर वाहन स्वामियों व बुद्धिजीवियों ने उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन देकर लाइसेंस रद्द करने की मांग की

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  विगत दो माह से पुरोला का एकमात्र पेट्रोल पंप के बंद होने के चलते पुरोला व मोरी के वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पेट्रोल पंप विगत दो माह से बंद पड़ा हुआ है जिसके चलते छोटे बड़े वाहन चालकों व मालिकों को नौगांव से व्यवस्था कर पेट्रोल-डीजल लाना पड़ रहा है । विगत कई वर्षों से पेट्रोल पंप कई बार बन्द हो चुका है जिसके चलते आम जनमानस में पेट्रोल पंप संचालक के प्रति रोष है । आज क्षेत्र  के जनमानस व बुद्धिजीवियों ने उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन देकर 2 माह से बंद पड़े पेट्रोल पंप को सीज कर लाइसेंस रद्द करने की मांग की है ।


 

  ज्ञापन में कहा गया है कि पुरोला व मोरी प्रखंड में एक मात्र पेट्रोल पंप है जिस पर त्यूणी से लेकर मोरी के सांकरी, फतेपर्वत,पंचगाई,पुरोला क्षेत्र समेत हिमांचल क्षेत्र के छोटे बड़े वाहन निर्भर हैं लेकिन बीते दो माह से पंप बंद व ताले लटके होने से लोगों को पेट्रोल,डीज़ल न मिलने परेशानियों का सामना करना पड रहा है।  पंप बन्द होने के चलते क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 20 किमी दूर नौगांव से पेट्रोल व डीजल लाना पड़ रहा है व स्थानीय पेटी डीलरों से मनमानें दूगने-तिगूने दरों पर तेल खरीदनें को मजबूर हैं। 

      ज्ञापन में कहा गया है कि यह पहला मौका नही है जब पुरोला पेट्रोल पंप में महिनों से तेल नही मिल रहा है पिछले वर्षों में भी कईबार महीनों तक उक्त पेट्रोल पंप बंद रहनें से लोंगों को इसी तरह परेशान होना पडा जबकि लोगों ने कई बार स्थानिय प्रशासन से शिकायत की लेकिनपंप स्वामी के  खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से बार बार फिर इसी तरह की समस्याएं आती रहती हैं।

   लोगों ने पेट्रोल पंप को किसी अन्य संचालक को वितरित करने की मांग की जो सुचारू रूप से ग्राहकों को सुविधाएं दे सके व क्षेत्र को सुविधा मिल सके।        

     ज्ञापन पर  बलदेव रावत,धर्मलाल,मोहब्बत सिंह पंवार राजपाल पंवार,रामचंद्रसिंह,पंवार,पवन नौटियाल,मलकेस सेमवाल,मनमोहन नौडियाल,सोवेंद्र सिंह पंवार,देवेंद्र रावत देवेंद्र नौटियाल,रणवीर सिंह,केंद्र सिंह रावत,रमेश कुमार, गोविंद पंवार, नवीन गैरोला, बच्चन पंवार, जोगेंद्र चौहान  आदि वाहन चालकों व स्वामियों के हस्ताक्षर हैं।     

पुरोला में आईटीबीपी व पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

 

  

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ