कांग्रेस नेता रामलाल ने भाजपा सरकार पर लगाये गंभीर आरोप , कहा भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी भाजपा सरकार का उसी दलदल में डूबना तय । 60 पार का नारा देने वाले 60 के बाद भी करते रहेंगे इंतजार

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला


कांग्रेस नेता रामलाल ने आज भाजपा सरकार की नाकामियों पर बोलते हुए कहा कि इनके शासन काल मे कागजो पर छफुटियो का निर्माण हुआ है, जबकि धरातल पर कही भी कागजो पर अरबो रुपये खर्च होने के बावजूद कोई कार्य नही हुआ है ।


उन्होंने बताया कि कांग्रेस थी तो अस्पताल व डिग्री कॉलेज सहित कई प्रतिष्ठानों का निर्माण हुआ था लेकिन बीजेपी सरकार में सिर्फ शिलान्यास किये जा रहे है वो भी उन योजनाओं पर जिनकी घोषणा कांग्रेस द्वारा की गई थी ।


बीजेपी की नाकामियों पर कांग्रेस नेता रबिन्द्र राणा, संतलाल व विनोद राणा ने भी खुलकर बोला व बीजेपी को हर मोर्चे पर फेल बताया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ