कांग्रेस नेता दुर्गेश लाल विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से जीत के प्रति आस्वस्थ । कहा यहां का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं ने काम किया होता तो शिक्षा के नाम पर न पलायन होता ओर नाही शिक्षा के नाम पर क्षेत्र से हर वर्ष करोड़ो रुपयों का पलायन होता । 48 घण्टे में 2 प्रशव पीड़िताओं की मौत की खबर किसी भी सरकार को झकझोरने के लिए काफी थी , बावजूद मुख्यमंत्री अस्पतालों की दशा सुधारने की अपेक्षा छफुटियो के रखरखाव की घोषणा करते है ।
0 टिप्पणियाँ