विकासखण्ड पुरोला एवम मोरी में शनिवार को साल की पहली बर्फवारी होने से किसान एवम सेब बागवान खुश हैं ।
पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिस कारण पारा शून्य डिग्री तक पहुंच गया है । ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहाँ पिछले 2-3 दिनों से ही बर्फवारी देखने को मिल रही थी वही आज दोपहर बाद अचानक से घाटियों में बर्फवारी होने से लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं ।
बर्फवारी होने से केदारकांठा ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों में जहां खुसी है वही किसानों व सेब बागवानों के चेहरे पर मुस्कान तैर रही है । बताते चले कि बर्फवारी होने से भूमि में नमी की मात्रा बढ़ जाती है जिस कारण रबी की फसल व सेब का उत्पादन अच्छा होता है जिस कारण किसान व बागवान बर्फवारी होने पर हमेशा खुसी जाहिर करते हैं ।
बर्फवारी से मोरी विकासखण्ड के लिवाड़ी, फेताडी, रेक्चा, हरिपुर, ओसला, पवाणी, दूणी, भीतरी , पुरोला विकासखण्ड के शिकारू, सर व पोंटी आदि गांव आच्छादित हो गए हैं ।
खबर लिखे जाने तक पुरोला व मोरी बाजार के आसपास के क्षेत्रों में बर्फवारी जारी है । सेब बागवान मनमोहन चौहान, विनोद रतूड़ी, बिजेंद्र रावत, वीरेन्द्र चौहान, जगमोहन रावत, जगमोहन चौहान, जगमोहन राणा, जाजमोहन सिंह, त्रेपन राणा, रघुवीर रावत आदि लोगो का कहना है कि साल की पहली बर्फवारी होने से सेब का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद जगी है ।
0 टिप्पणियाँ