भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में निवर्तमान विधायक राजकुमार ने गिनाई केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को । कहा भाजपा सरकार ने महिलाओं को दिया पति की संपत्ति में सम्मान अधिकार ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज पुरोला में महिला सशक्तिकरण को लेकर सम्मेलन आयोजित किया गया । सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री स्वराज विद्धवान, प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री नीरू देवी व निवर्तमान विधायक राजकुमार का महिलाओं ने ढोल बाजो व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर स्वराज विद्धवान ने सम्मेलन में पहुंची महिलाओं को संबोधित किया व उन्हें भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के शसक्तीकरण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

  महिला सशक्तिकरण को लेकर निवर्तमान विधायक राजकुमार ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते  हुए कहा कि महिलाओं को पति की संपत्ति में समान अधिकार , महिला सुरक्षा,ब्याज रहित (कोविड)आर्थिक सहायता  ,  मुख्यमंत्री  घसियारी कल्याण योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2.21 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया।


 उन्होंने  कहा कि प्रदेश सरकार ने मातृत्व देख भाल को मुख्यमंत्री महा लक्ष्मी योजना के तहत पोषक तत्व किट बांटें गये जबकि नंदा गोरा देवी योजना के तहत अब तक 96 हजार 9सौ 67 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया।

     उन्होंने  कहा कि सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना से 5 लाख तक बगैर ब्याज के ऋण दिया जा रहा है ताकि महिलाएं स्वरोजगार अपना कर आत्म निर्भर बन सके जबकि केंद्र सरकार की उज्जवला योजना व घर-घर शौचालय,प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं के नाम पर ही आवास आवंटित कर महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रही है साथ ही पुलिस भर्ती में मातृशक्ति को 30% आरक्षण देने का कार्य किया है ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति कर सके।


         उन्होंने  सम्मेलन में दूरदराज के गांव से आई महिलाओं को सरकार की उपलब्धियां गिनाई व गांव-गांव सरकार की नीतियों को पंहुचानें,मिशन 2022 फतह करनें का संकल्प लेने की अपील की। 


       सम्मेलन में जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा,अनीता देवी नेगी, विनोद असवाल,रामप्यारी रतूड़ी,अमिता परमार,दर्शनी देवी पिंकी रावत,कृष्णा देवी नेगी,सुनीता नौटियाल,आशा पवार रवीना शर्मा,मीना रावत,जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला महामंत्री सत्येंद्र , पुरोला मण्डल अध्यक्ष पवन नौटियाल,बलदेव सिंह रावत,अम्मी चंद शाह,जगमोहन पंवार,रमेश बडोनी सहित सैकड़ों महिलाएं व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ