पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व संजीव आर्य पर हुए जानलेवा हमले से आक्रोशित कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य पर हुए जानलेवा हमले से आक्रोशित कांग्रेसियों ने पुरोला में भाजपा सरकार का पुतला फूंका । 


शनिवार को बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र निवर्तमान विधायक संजीव आर्य पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पुरोला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया ।

एलआईसी जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी

अभिकर्ता सरतराम नौटियाल मोबाइल 8475851677


 पूर्व मंत्री पर हुए जानलेवा हमले से प्रदेश भर में कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है,  पुरोला में भी  कांग्रेसियों ने राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला फूंका,  इस अवसर पर दिनेश खत्री ने सरकार पर अपराधियों से सांठगांठ का आरोप लगाया ।

उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई है एवं सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है ।

इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, ओपी रावत, धर्मेंद्र, रबिन्द्र राणा, बिहारी लाल शाह, धर्म सिंह नेगी, शम्भू नौटियाल आदी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ