गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
भारत के इतिहास में पहली बार कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र बनाने के लिए नायाब तरीका अपनाया है ।
ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अविनाश थानवी एवं अभिनव शर्मा उत्तराखंड के गांव गांव में जाकर जनता की समस्याओं को सुन रही है , इसी क्रम में उन्होंने उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री व यमनोत्री विधानसभा क्षेत्र के लोगो की राय जानने के बाद पुरोला विधानसभा क्षेत्र के लोगो की राय जानी ।
उन्होंने नौगांव, पुरोला व मोरी के गांवों में पहुँच कर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र के लिए आम जन एवं जन प्रतिनिधियों की समस्याएँ समझी एवं सुझाव लिए।
इस दौरान उन्होंने पुरोला में कांग्रेस नेता दिनेश खत्री व अन्य प्रमुख कांग्रेसजन भी उपस्थित में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र में यहां की सबसे बड़ी मांग पुरोला को जिला बनाने की माग को घोषणा पत्र में सामिल करने की बात कही । ग़ौरतलब है कि कांग्रेस उत्तराखंड के सभी ज़िलों में पहुँच कर लोगों से सीधा संवाद कर घोषणा पत्र तैयार कर रही है। इस बार कांग्रेस “प्रतिज्ञा पथ पर उत्तराखण्ड” नारा देकर एक विकासशील घोषणा पत्र बनाने का प्रयास कर रही है।
इससे पूर्व उन्होंने पुरोला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घोषणा पत्र पर उनकी राय जानने के लिए एक बैठक भी की । बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला पीएल हिमानी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रबिन्द्र राणा, ओपी रावत, रोजी सिंह सौंदान, शम्भू नोटियाल , आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ