प्रधानमंत्री मोदी की रैली केवल पहाड़ियों के लिये जुमला सावित हुई है -इं० डीपीएस रावत

 

लोकसहिंता देहरादून: प्रदेश उपाध्यक्ष इं० डीपीएस रावत ने कहा  कि  रक्षा मोर्चा भाजपा देश के राष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार की अच्छी राष्ट्रीय नीतियों का बहुत समर्थक हैं। क्योंकि हमें केन्द्र सरकार में एक मजबूत हिंदू उन्मुख नेतृत्व की आवश्यकता है। 


हालाँकि, देहरादून रैली मे प्रधानमंत्री मोदी जी का भाषण एक चुनावी अभियान था और वे अपने भाषण मे जहाँ भी जाते हैं स्थानीय भाषाओं में कुछ शब्द बोलते हैं। 

पर यह भाषण पहाड़ की जनता ने 2014 ,2019 लोकसभा, बिधानसभा 2017 मे भी सुना था।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण मे पहले भी कहा था पहाड़ की जवानी और पानी को बीजेपी बर्वाद नहीं होने देगी, और आजके भाषण में केवल सड़क और पानी की बात की। पहाड़ो के प्रति एक भी शब्द नहीं कहा कि पहाड़ो का विकास कैसे होगा पहाड़ मे जन सुबिधाये कैसे पहुच पायेगी!

इं० डीपीएस रावत ने कहा कि पिछले बीस सालों से प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस की डबल इंजन की सरकार रही पर जो मांग कई दशक से प्रदेश के लिये उठी है उस पर सरकार ने बिलकुल भी कार्य नहीं किया हैं। 

आज प्रदेश में शक्त भू-कानून की मांग है जो कि सिर्फ हिमांचल प्रदेश के तर्ज पर हो। यहां के मूल निवाशियो को नब्बै प्रतिशत आरक्षण की मांग भी समय समय पर उठती रहती हैं। पहाड़ो मे रोजगार स्वरोजगार स्वास्थ्य शिक्षा का बहुत बुरा हाल है, पहाड़ो मे बेरोजगारो की फ़ौज बढ़ रही हैं पर सरकार उनके भविष्य के लिये कोई नीति नहीं ला पा रही है। 

इं० डीपीएस रावत ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहते हैं कि आज प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले इक्कीसवा साल लग चुका है पर परिसंपत्तियों का  बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है! 

आज भी राज्य पर चार हजार करोड़ का कर्जा केवल 

उत्तरप्रदेश  सरकार का है जो अभी तक इस बारे मे कोई चर्चा नहीं हुई है। 

जबकि उत्तरप्रदेश मिलाकर ट्रीपल इंजिन की सरकार है, यंहा की नहरों विद्युत परियोजनाओ पर अभी तक 

 उत्तरप्रदेश और केन्द्र सरकार का आज भी कब्जा क्यो है। विद्युत परियोजनाओं पर उत्तराखंड की हिस्सेदारी कंहा  दिख रही हैं उसका राज्य के मूल निवासियों को कोई लाभ क्यो नही मिल रहा है। 

मोदी सरकार पलायन रुकने की बात करती है पर आज भी जनता भुगत रही हैं।  पिछले बीस सालों से अभी तक 2000 हज़ार गांव खाली हो चुके है ,70 प्रतिशत कृषि भूमि बंजर हो गयी है , हमारे जल जंगल जमीन पर केंद्र का कब्जा हो चुका हैं हमारे जंगल जमीन पानी पर सरकार अपना हक़ जमा चुकी है इस पर सरकार मौन बर्त कर चुकी है। 

इं० डीपीएस रावत कहा कि प्रदेश में पांच सालों में तीन मुख्यमंत्री बदल चुके हैं आपसे मुख्यमंत्री तक नही समल पा रहे है राज्य कैसे समलेगा!

आज जिलों और विकास कार्यो की बात करे तो हर बिकास कार्यो मे बीजेपी के एजेंट आम खुला पचास प्रतिशत कमीसन मांग रहे है। जो कि प्रदेश के विकास के लिये ठीक नहीं हैं! आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में रक्षा मोर्चा केवल बिकास की नीति पर ही चुनाव लड़ेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ