सत्ता में आने पर महिला सशक्तिकरण एवं विकास मुख्य प्राथमिकता । नव ज्योति जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों, राज्य आंदोलनकारियों , कोरोना योद्धाओं व समाजसेवियों को शॉल, माला एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

देहरादून, नव ज्योति जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में समारोह की अध्यक्षता समिति के संरक्षक यामीन अंसारी ने की एवं संचालन समिति की अध्यक्ष  सुशीला खत्री ने किया सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत  ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों, राज्य आंदोलनकारियों एवं कोरोना योद्धाओं, समाजसेवियों को शॉल, माला एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । 


हरीश रावत ने संबोधन में कहा कि हम सत्ता में आकर महिला सशक्तिकरण  एवं बालिकाओं की तकनीकी शिक्षा को प्राथमिकता देंगे । उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के पलायन को रोकना चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य करेंगे,  उन्होंने दोहराया कि हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त, गैस सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी देंगे ।


 उन्होंने कहा मेरी सरकार के समय की सारी बंद की गई योजनाओं को पुनः लागू किया जाएगा । कार्यक्रम में 150 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत हरीश रावत , सुशीला खत्री ,अमीन अंसारी एवं संजय कनोजिया, संजय शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

 कार्यक्रम में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ पूर्व सैनिकों ने अपनी सेवाओं के समय के अनुभव को शेयर किया । हरीश रावत के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों कर्नल बलबीर रावत, मदन सिंह नेगी ,कुलदीप सिंह नेगी , रघुनंदन शर्मा , नूपुर गुप्ता व अवधेश पंत को सम्मानित किया गया ।  भूतपूर्व सैनिकों में कर्नल एस पी शर्मा, कर्नल आर पी बड़थ्वाल ,कर्नल मोहन सिंह रावत ,सूबेदार मेजर एस एस नेगी, सूबेदार खुशहाल शर्मा एवं नायब सूबेदार, एस पी एस बीस्ट , राज्य आंदोलनकारियों के संजय शर्मा, राजेश कनोजिया,संतोष चौहान , जगदीश धीमान, बसंती देवी , उषा शाहू सहित 26 लोगों को तथा समाज सेवा में  गुरु वचन दुग्गल, बसंती देवी सहित 75 लोगों । कोरोना योद्धाओं में 150 आंगनवाड़ी कार्यक्रतियों को सम्मानित किया गया ।

 अंत में समारोह के समापन पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए समारोह के अध्यक्ष यामीन अंसारी ने कहा कि इन सभी विभूतियों का सम्मान करना ही असली समाज सेवा है।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ