चार सूत्री मांगों को लेकर राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की कलम बंद हड़ताल । पुरोला तहसील मुख्यालय में बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर। हड़ताल से कामकाज ठप, आमजन को हो रही भारी किल्लत ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 चार सूत्री मांगों को लेकर आज पुरोला व मोरी तहसील के पटवारी व कानूनगो कार्यबहिष्कार कर तहसील कार्यालय पुरोला में हड़ताल पर बैठ गए है ।   इससे पूर्व राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवम राजस्व सेवक संघ की पुरोला व मोरी शाखा ने उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा व चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ गये ।

 ज्ञापन में कहा गया कि  सभी राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक तब तक हड़ताल पर रहेंगे जबतक उनकी चार सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही नही होती।  चार सूत्रीय मांगों में निरीक्षक एवम रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों को एकीकृत न करने,समान कार्य के लिए समान वेतन व संसाधन देने,16वें बैच के राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण व राजस्व क्षेत्रों का पुनर्गठन तथा सेवा नियमावली प्रख्यापित करने और संवर्गीय कर्मियों को उच्चीकृत वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2006 से दिए जाने की मांग रखते हुए शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की।



ज्ञापन में राजस्वकर्मियों ने शीघ्र कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हड़ताल अवधि में किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न किया जाता हैं तो किसी भी प्रकार के उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी सासन-प्रशासन की होगी।कलमबंद हड़ताल में राजस्व निरीक्षक जिनेन्द्र सिंह रावत,जब्बर सिंह असवाल, रविन्द्र असवाल, बालम लाल, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार,सपना,अनिल असवाल,सोहन लाल,जगत लाल,अनिल कुमार आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ