आम आदमी पार्टी द्वारा बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन । बैठक मे क्षेत्रवासियों ने बढ चढकर भागीदारी की ।

देहरादून ब्यूरो नमोन्यूज

आज राजपुर रोड विधानसभा के तिलक रोड वार्ड की गुजराती बस्ती मे आम आदमी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे क्षेत्रवासियों ने बढ चढकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी  ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुऐ कहा उत्तराखण्ड का गठन हुऐ बीस वर्ष बीत चुके है राज्य मे हमेशा एक बार भाजपा, एक बार काँग्रेस दोनो ही दलो की सत्ता रही है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि विकास की जिस अवधारणा के लिए राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी थी आज तक भी उनके उद्देश्यों की पूर्ति नही हो पाई। 

https://ekaro.in/enkr20211124s6601897

उत्तराखण्ड मे पहली बार एक ऐसे राजनीतिक दल का आगमन हुआ है जिसने जनता के मूलभूत हितों को सुनिश्चित करने की बात कही है। जिस प्रकार दिल्ली मे केजरीवाल सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे है उनकी प्रशंसा आज भारत ही नही बल्कि विदेशों मे भी ही रही है। हम आपसे वादा करते है एक बार आप पार्टी को वोट देकर सरकार बनवा दीजिए यदि पाँच सालो मे हमने काम नही किया तो अगली बार हमें वोट मत देना।


इस अवसर पर पर प्रदेश  पूर्व संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह, विधानसभा सहसचिव विक्की ठाकुर, ऊषा शर्मा, पूर्व पार्षद प्रत्याशी सरिता गिरी, रोशनी रावत, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ संदीप हैरिस, अध्यक्षा महिला मोर्चा राजबीरी, युवा मोर्चा अध्यक्षा रेनू कटारिया, मुकुल बिडला, गोपाल, अजय, करन आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ