नमोन्यूज बड़कोट ब्यौरों / गजेन्द्र सिंह चौहान
ज्यो ज्यो विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आती जा रही है त्यों त्यों चुनाव की तैयारियों में लगे प्रत्याशी अपना जनसम्पर्क अभियान तेज कर रहे हैं । यमनोत्री विधानसभा में संभावित मुकाबले को रोचक बनाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने विगत दो वर्षों में हर गांव तक अपनी पहुंच बनाई है ।
मौके पर ही जनसमस्याओं का निस्तारण कर लोकप्रियता में सबको पीछे छोड़ चुके हैं दीपक
दीपक बिजल्वाण आम नेताओं की तरह प्रोटोकॉल में नही चलते व गांव में जाकर सीधे संवाद करते हैं व जरूरतमंद लोगों की मौके पर ही मदद करते हैं, जिससे युवा, बुजुर्ग व महिलाएं उनकी मुरीद बनती जा रही है । लोगों की व्यक्तिगत समस्या हो या सार्वजनिक दीपक घोषणा करने की अपेक्षा मौके पर समस्या का समाधान कर देते हैं ।
बड़कोट पालिका क्षेत्र में किया जनसंपर्क
चुनाव प्रचार अभियान को धार देते हुए दीपक बिजल्वाण ने कल बड़कोट पालिका क्षेत्र में जनसम्पर्क किया । उन्होंने दुकानदारों , राहगीरों ग्राहकों सभी से सम्पर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा । साथ ही पालिका क्षेत्र में निवास करने वाले युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगा ।
0 टिप्पणियाँ