नमोन्यूज ब्यौरों देहरादून/ गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है । कांग्रेस पार्टी हाईकमान पद्धति से इतर पार्टी कार्यकर्ताओं से राय सुमारी से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने का मन बना चुकी है ।
कांग्रेस जिला महासचिव रेखा नौटियाल जोशी ने बताया कि पार्टी के टिहरी लोकसभा प्रभारी सुरेश चंदेल 12 व 13 नवम्बर को जनपद भ्रमण पर है । उन्होंने बताया कि वे उत्तरकाशी, बड़कोट व पुरोला में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे ।
उन्होंने बताया की उक्त बैठको में जिला कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी ,पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, विधान सभा चुनाव 2017 के प्रत्याशी एवं विधानसभा चुनाव 2022 के संभावित दावेदारों को मुख्यता आमंत्रित किया गया हैं ।
उन्होंने बताया की बैठकों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ