दुर्गेश लाल के भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने की अटकलो पर असमंजस । रंवाई जन एकता मंच के सयोजक चन्द्रमणि (सीएम) रावत ने कहा जन एकता की बैठक व कार्यकर्ताओं की राय जाने बगैर भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाना अनुचित । लोकेंद्र कंडियाल ने कहा अगर दुर्गेश विकासविरोधी भाजपा छोड़ने का फैसला ले तो ये उचित होगा ।

 देहरादून ब्यौरों नमोन्यूज / गजेन्द्र सिंह चौहान

 पूर्व में पुरोला से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ चुके दुर्गेश लाल का महज 2 साल में ही भाजपा से मोहभंग होने की अटकलें है । राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा उन्हें पार्टी की विधिवत  सदस्यता दिलाने की अटकलें है ।


उनके साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के भी कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं । यद्यपि दिनभर उनके बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने की अटकलो पर चर्चा चलती रही पर साय होते होते स्तिथि पलट गई हैं।  खबर लिखे जाने तक दुर्गेश के भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने की इश्पष्ट पुष्टि नही हुई है ।


दुर्गेश लाल ने कांग्रेस में जाने की पुष्टि पर साधी चुप्पी

विगत दो दिन से दुर्गेश लाल के कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं , जिस पर नमोन्यूज ने उनसे फोन पर बातचीत कर अटकलो की पुष्टि करनी चाही, जिसपर उनकी तरफ से हां या ना का कोई इस्पस्ट जवाब नही मिला ।

रंवाई जन एकता के जयबीर सिंह ने कहा कि  दुर्गेश लाल ने   बड़ी उम्मीदों को लेकर भाजपा की सदस्यता ली थी लेकिन विगत दो वर्षो में भाजपा सरकार ने विकास के नामपर सिर्फ छफुटीयो व पुरानी सड़को की मरम्मत पर करोड़ों रुपए सवा कर दिए । उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नौगांव में जनसभा को संबोधित कर छफुटियो व सड़को के अनुरक्षण की घोषणा करते हैं । जिस पर जनता में सरकार के प्रति सख्त नाराजगी है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यहाँ की जनता की वर्षो पुरानी मांगो मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि एवम बागवानी संस्थान में से कोई एक मांग की घोषणा करनी चाहिए थी लेकिन मुख्यमंत्री छफुटियो के अनुरक्षण की घोषणा कर गए जिससे जनता में सरकार के प्रति नाराजगी है ।

यद्यपि बातचीत में दुर्गेश लाल ने भाजपा छोड़ने की पुष्टि नही की तथापि कांग्रेस की ओर से जारी एक वायरल प्रोटोकॉल में उनके द्वारा कल अपराह्न डेड बजे कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की गई है । यद्यपि उक्त प्रोटोकॉल की कांग्रेस के किसी पदाधिकारी ने आधिकारिक पुष्टि नही की  है ।

रंवाई जन एकता के संयोजक चन्द्रमणि ( सीएम) रावत ने कहा कि दुर्गेश पूर्व में रंवाई जन एकता के प्रत्याशी रहे हैं, इसलिए उनके भाजपा छोड़ने से पहले रंवाई जन एकता की बैठक बुलाई जाएगी व उक्त बैठक के आधार पर ही कोई ठोस फैसला लिया जायेगा ।

रंवाई जन एकता के लोकेन्द्र कंडियाल ने दुर्गेश लाल के कांग्रेस में जाने की अटकलो पर कहा कि अगर ये बात सही है तो इस फैसले को देर से उठाया सही कदम कहा जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जनविरोधी व विकासविरोधी है । ऐसी पार्टी को छोड़कर दुर्गेश लाल अगर कांग्रेस की सदस्यता लेते हैं तो ये उचित कदम  होगा ।

बताते चले कि 2017 विधानसभा चुनाव में दुर्गेश लाल ने रंवाई जन एकता के प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़कर कड़ी टक्कर के साथ साथ ऐतिहासिक रोड किया था । उस समय दुर्गेश लाल सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुर्खियों में रहे थे । लेकिन विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर के बावजूद चुनाव नही जीत सके । उसके बाद लोकसभा चुनाव में रंवाई जन एकता में बिखराव हुआ व दुर्गेश लाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ