गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
छफुटियो की दलाली विकास का पैमाना नही होना चाहिए, पुरोला के पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने अपने पुरोला स्तिथ आवास पर राजनीति में युवाओं के शोषण पर खुलकर बात की । उन्होंने कहा कि की चाहे वो है या कोई अन्य नेता , अगर हम खुद के स्वार्थ के लिए युवाओं का शोषण करते हैं या उन्हें नशे के सेवन का या कोई अन्य प्रलोभन देकर अपने प्रचार प्रसार में लगाते हैं तो इससे बुरी राजनीति कोई होई नही सकती । उन्होंने कहा कि युवाओं को निजी स्वार्थ के लिए गलत मार्ग की ओर धकेलने से बेहतर वो राजनीति छोड़ना पसंद करेंगे ।
उन्होंने कहा कि तुच्छ राजनीतिक स्वार्थो के लिए युवाओं को भटकाना नही चाहिए, क्योंकि ऐसा करने वाले नेताओं को भविष्य कभी भी माफ नही करेगा ।
उन्होंने कहा कि पुरोला के नेताओं में छफुटियो की दलाली करने की होड़ मची है , मगर कोई नेता उनके पिता स्वर्गीय बीएल जैसी विकास की सोच नही रखता । उन्होंने कहा कि अगर नेता उनके पिता के जैसी सोच रखेंगे तो उनके पिता के जैसे मरने के बाद सम्मान देगी ।
उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी मांग रंवाई जिले को बनाने की है , लेकिन हम इतनी महत्वपूर्ण मांग के लिए भी एकजुट होने की अपेक्षा गुटों में बंटे है ।
उन्होंने पुरोला का प्रतिनिधित्व कर चुके नेताओं पर कहा कि झूठी घोषणाएं करके उन्होंने जनता को गुमराह किया व चुनाव जीत गये पर जनता से किए एक भी वादे पर खरे नही उतरे ।
0 टिप्पणियाँ