गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को खत्म करने ऐलान के बावजूद बीजेपी किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है । बीजेपी ओबीसी मोर्चा उत्तरकाशी के जिला उपाध्यक्ष ओपी नोडियाल ने दूध का उत्पादन करने वाले किसानों को दूध का उचित मूल्य दिलाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि किसान खून पशीना एककर दूध का उत्पादन करते हैं किंतु उन्हें दूध का उचित मूल्य नही दिया जा रहा है ओर वे दूग्ध उत्पादक किसानों को दूध का उचित मूल्य दिलाने के लिए हर मंच पर आवाज उठाएंगे ।
दुग्ध उत्पादकों की मांगों के साथ उनके नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्री मांगपत्र को लेकर एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी से मुलाकात की । मांगपत्र में कुमोला रोड में नित्य लग रहे जाम को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की । लिसा डिपो से मखना होते हुए कुमोला रोड से मिल रही वन विभाग की रोड को पीडब्ल्यूडी को देने की मांग ।पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा घोषित बाईपास को अमली जामा पहनाने सहित कुमोला रोड को रेगुलर पुलिस के हवाले करने की मांग की गई ।
इस अवसर पर बरिष्ठ बीजेपी नेता राजेन्द्र गैरोला, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नीरज राणा, देबेन्द्र पंवार, युवानेता लोकेश उनियाल, सम्पू, दशरथ पंवार, मनोज नेगी आदि बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ