गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
पुरोला को जिला बनाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है , जहां निवर्तमान विधायक राजकुमार हर मंच पर पुरोला को जिला बनाने की मांग कर रहे है वही क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर पुरोला को जिला बनाने की मांग की है ।
ज्ञापन में मांग की गई है कि रंवाई घाटी की विषम भौगोलिक परिस्थितियों व विशाल भूभाग को देखते हुए रंवाई को पृथक जिला बनाया जाना नितांत आवश्यक है । इस अवसर पर मदन नेगी व सुरपाल चौहान ने कहा की पुरोला सम्पूर्ण रंवाई घाटी का केन्द्र है व रंवाई जिले का मुख्यालय पुरोला बनना चाहिए ।
ज्ञापन में विगत दिनों हुई प्रशव पीड़िताओं की आकस्मिक मौतों व गरीब जनता द्वारा देहरादून में इलाज कराने से पड़ने वाले आर्थिक बोझ को देखते हुए बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला के उच्चीकरण की मांग की गई है ।
क्षेत्र में नर्सिंग व इंजीनियरिंग कॉलेज न होने की बजह से यहां के गरीब बच्चों को बाहर पढ़ने जाना पड़ता हैं जिसका गरीब बच्चो पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता हैं । इसी परेशान के मद्देनजर मुख्यमंत्री से नर्सिंग व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग की गई है ।
इस अवसर पर एलम पंवार, अनिल नोडियाल, टीकाराम नोडियाल, चरण शाह, आचार्य लोकेश बडोनी, सरदार सिंह नेगी आदि बुद्धिजीवी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ