गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
निवर्तमान विधायक राजकुमार ने वन सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि वे वन सरपंचों को मानदेय दिये जाने के पक्ष में है । उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को गून्दियाटगाँव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम प्रस्तावित है ओर वे उस कार्यक्रम में वन सरपंचों को मानदेय की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगें ।
इससे पूर्व निवर्तमान विधायक राजकुमार टोंस वन प्रभाग पुरोला में आयोजित वन सरपंचों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में पहुंचने पर उप वन सरंक्षक् टोन्स सुबोध काला , वन सरपंच संगठन अध्यक्ष जगमोहन रावत व सभी वन सरपंचों ने निवर्तमान विधायक राजकुमार व उनके साथ आये बीजेपी जिला महामंत्री सतेन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल व अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया
।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीएफओ सुबोध काला ने कहा वन हैं तो जीवन है वनों की उसी तरह रक्षा करनी चाहिए जैसी एक सिपाही देश की सीमाओं की रक्षा करता है ।
इस अवसर पर सतेन्द्र राणा व पवन नोटियाल ने भी वन सरपंचों को संबोधित किया ।
बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक राजकुमार ने वन सरपंचों को संबोधित करते हुए जानकारी दी की 15 नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गून्दियाटगाँव में कार्यक्रम प्रस्तावित है । ओर वे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से वन सरपंचों को मानदेय देने की मांग करेंगे ।
उन्होंने वन सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरोला को जिला बनना चाहिए ओर उन्होंने विधानसभा में नियम 58 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए पुरोला को जिला बनाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि पुरोला सम्पूर्ण रंवाई घाटी का केन्द्र है इसलिए जिला मुख्यालय पुरोला में ही होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने विन गदेरा व नेत्री सहित कई पुलों को मंजूरी दिलाई पर दुर्भाग्यवस खलाड़ी छानी वाला पुल स्थानीय स्तर पर हुए विवाद की वजह से पुनः निर्मित नही हो पाया ।
उन्होंने कहा कि हर गांव तक रोड पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं व रोड बनने में आ रही अड़चनों को दूर किया जा रहा है ।
उन्होंने रामा सेरांई को पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए रामा से जरमोला तक मोटर मार्ग बनाने के लिए प्रयासरत हैं जिससे पर्यटक रामा सेरांई के स्थानीय उत्पादों की खरीद कर पाएंगे ।
0 टिप्पणियाँ